जिंक नगर मंदिर पाटोत्सव में चेतनदास जी महाराज का पदार्पण
श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के पाटोत्सव एवम श्री शिद्धेश्वरी माताजी के नवनिर्मित मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा नो दिवसीय आयोजन के अंतिम दिन सायं मुंगाना धाम के चेतनदास जी महाराज , अनुजदास जी महाराज एवम बड़ी संख्या में संतो का पदार्पण हुआ। मुख्य जजमान ट्रस्ट के अध्यक्ष घनश्यामसिंह राणावत, उम्मीर कंवर ने संतो का शाल उपरना पहनाकर स्वागत किया एवम आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर कमोदसिंह, एसके मोड़,जगदीश प्रसाद द्विवेदी,योगेश शर्मा ,बालकिशन माली, लोकेश चोबीसा,अनिल इनानी ,विनय कंठालिया ,राजेश सुखवाल,दिलीप सिंह सिसोदिया, सौचंद धाकड़ , ओम व्यास , सुरजीत शेखावत ,शशिधर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ ने महाराज का स्वागत किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।
जिंक नगर में महाप्रसाद का आयोजन किया गया जो देर रात तक चला। महाप्रसाद में कंपनी के डिप्टी सीईओ (स्मेल्टर) मानस त्यागी, कमोद सिंह,चंडीप्रसाद,बालचंद पाटीदार,राकेश रोहिल्ला, टीसी खत्री,सुनील साबला आयोजन समिति सहित बड़ी संख्या में जिंक नगर निवासियों एवम आसपास के ग्रामीणों ने भाग लिया। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष जीएनएस चौहान ने बताया कि आयोजन में दान दाताओं ने बढ़चढ़ कर दान दिया। मुख्य जजमान घनश्याम सिंह राणावत दंपति ने अपनी ओर से इक्यावन हजार 51000 की राशि मंदिर पाटोत्सव में भेंट की।आयोजन समिति द्वारा राणावत दंपति सहित सभी दानदाताओ और आयोजन में समय दान देने के लिए आभार व्यक्त किया।